भरतपुर , नवंबर 16 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर में रविवार को हुई राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर बरती गई लापरवाही के बाद जमकर हंगामा हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, मानटाउन परीक्षा केंद्र पर पेपर और ओएमआर शीट समय पर नहीं बांटने से नाराज अभिभावकों ने केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा करके नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिकेश मीणा परीक्षा केन्द्र पहुंचे तो अभिभावकों ने उनका घेराव किया।

अभिभावकों के सवालों पर जिला शिक्षा अधिकारी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्साए अभिभावकों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और विरोध प्रदर्शन किया। यह हंगामा करीब तीन घंटे तक चलता रहा। स्थिति को देखते हुए परीक्षा केन्द्राधीक्षक और शिक्षा अधिकारी को पुलिस बुलवानी पड़ी।

अभिभावकों का आरोप है कि परीक्षा केन्द्र पर एमएटी का पहला पेपर नौ बजे के स्थान पर सवा नौ बजे देने के बाद ओएमआर शीट भी पौने नौ बजे की जगह नौ बजकर 10 मिनट पर बांटी गई। इसके अलावा पहला पेपर पूरा होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के बाहर आने दिया गया जबकि नियमानुसार उन्हें बाहर निकलने ही नहीं देना था।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से सवाई माधोपुर के तीन केन्द्रों पर राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित करवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित