बरेली 13 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में कहा कि विश्वविद्यालय बैक पेपर परीक्षा लेना बंद करें। परीक्षाओं में 100 प्रतिशत उपस्थिति हो। उन्होंने कहा कि छात्राएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं यह खुशी की बात है। लेकिन छात्र क्यों पिछड़ रहे हैं इसके किया कारण है जानना होगा, इसमें सुधार लाने के प्रयास करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित