देहरादून , नवंबर 06 -- उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों ने गुरुवार को परिवहन विभाग की नीतियों के खिलाफ आगामी आठ नवंबर को देहरादून में बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की। इस दिन परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शपथ पत्र भी भेजेंगे।
देहरादून प्रेस क्लब में आज पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार, देवभूमि ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान सिंह और ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवसाय से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवसाय पलायन को रोकने में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। मगर इसके बावजूद पिछले 25 वर्षों से कोई ठोस नीति सरकार की तरफ से नहीं बनाई गई है। परिवहन कारोबारियों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि अभी तक प्रदेश में पहला परिवहन मंत्री नहीं बनाया गया है। क्योंकि यह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, और उनके पास समय का बहुत अभाव रहता है, परिवहन से जुड़ी यूनियनों के पदाधिकारियों के लिए उनके पास मिलने का समय नहीं होता है।
श्री नेगी ने कहा कि इन स्थितियों में हम अपनी दिक्कतों को किसके सामने रखें। यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि परिवहन सचिव, आयुक्त और प्राधिकरण अध्यक्ष जैसे तीन-तीन पद एक ही अधिकारी बृजेश कुमार संत संभाल रहे हैं। अगर उनकी तरफ से परिवहन से जुड़े कोई आदेश आते हैं, और कारोबारी उस आदेश से संतुष्ट नहीं होते हैं तो फिर हम किसके पास अपनी समस्याओं को लेकर जाएं, क्योंकि तीनों पदों पर तो एक ही अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने राज्य सरकार से परिवहन आयुक्त और अपार परिवहन आयुक्त को बदलने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित