सागर , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग के आदेश के परिपालन में 15 वर्ष पूर्ण कर चुकी 209 यात्री बसों को स्टेज कैरिज के स्थायी अनुज्ञापत्रों से रिप्लेस कराने हेतु परिवहन विभाग द्वारा सूची जारी की गई थी। इस सूची के आधार पर संबंधित अनुज्ञापत्रधारकों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय-सीमा में नवीन वाहन से रिप्लेसमेंट कराने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचना प्रकाशित की गई थी।

निर्धारित अवधि के भीतर 103 अनुज्ञापत्रधारकों द्वारा नवीन मॉडल के वाहन से रिप्लेसमेंट नहीं कराया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सागर द्वारा आदेश जारी कर इन 103 यात्री बसों के स्थायी अनुज्ञापत्रों को 30 दिवस की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित