अलवर , दिसम्बर 18 -- राजस्थान में अलवर के जीआरपी थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत होने पर परिजनों द्वारा शव लेने से इन्कार करने पर परिचितों की ओर से उसका अंतिम संस्कार किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ओमप्रकाश (70) के परिचित पंडित बालकृष्ण ने बताया कि ओमप्रकाश पिछले करीब 30 वर्षों से अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में रह रहे थे और यहीं जीवन यापन कर रहे थे। बुधवार की रात वह किसी कार्य से बाहर गए थे। लौटते समय रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अचानक पैर फिसलने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल लाया गया। आज सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उनके परिचितों ने परिजनों से संपर्क करके उन्हें घटना की जानकारी दी, लेकिन परिजनों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वे शव लेने नहीं आएंगे और इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। परिजनों के इन्कार के बाद मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक के परिचित आगे आए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिचितों को सौंप दिया, जिन्होंने अंतिम संस्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित