रांची , दिसम्बर 30 -- झारखंड के रांची रेल मंडल के अंतर्गत परिचालन कारणों से कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया यह परिवर्तन आज से प्रभावी हो गया है। बदले हुए मार्ग के कारण संबंधित रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के अद्यतन मार्ग और समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब अपने पूर्व निर्धारित मार्ग के स्थान पर किरुल, तिलैया, बंधुआ, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा और राजाबेड़ा के रास्ते संचालित की जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 18186 गोड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस, जो पहले मुरी मार्ग से चलती थी, अब हंसडीह, हरलाटांड़, मोहनपुर, देवघर और जसीडीह के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हरलाटांड़ और हंसडीह होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह परिवर्तन परिचालन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और आवश्यक तकनीकी कार्यों के कारण किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उनसे सहयोग की अपील की है। साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या अधिकृत रेलवे वेबसाइट से नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित