सिरसा , अक्टूबर 03 -- हरियाणा के सिरसा में पराली प्रबंधन सप्लाई चैन स्थापना के लिए जिला के जिन किसानों, पराली आधारित उद्योग, किसानों के समूह, सहकारी समितियां, एफपीओ एवं पंचायतों ने आवेदन किया था, वे विभागीय पोर्टल पर अपने दस्तावेज पुन: अपडेट करवा सकते हैं।

सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि धान आपूर्ति श्रृंखला पहल के अंतर्गत दस्तावेज अपडेट लिंक पुन: सक्रिय कर दिया गया है। इच्छुक आवेदक आठ अक्टूबर तक अपने आवेदन में आवश्यक दस्तावेज अपलोड या त्रुटियों को सुधार सकते हैं।

गौरतलब है कि पंजाब व हरियाणा दोनों राज्यों के किसानों की ओर पराली जलाने की घटनाओं के कारण राजधानी दिल्ली तक में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता था। इस लिए अब पराली प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित