कपूरथला , अक्टूबर 17 -- पंजाब में कपूरथला के उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने शुक्रवार को ज़िले में पराली जलाने से रोकने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और धान की पराली जलाने से रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक को हॉटस्पॉट क्षेत्रों का लगातार दौरा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए और खेतों में आग लगने की किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए अधिकारी लगातार खेतों का दौरा करें और किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें और खेतों में ही पराली के निपटान को प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने कहा कि धान की कटाई का मौसम शुरू होने के बाद से धान के अवशेष जलाने के मामलों में कमी आई है, जिसे और कम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धान के अवशेषों के प्रबंधन के लिए कृषि विभाग ने किसानों को बेलर, सुपर सीडर आदि मशीनें उपलब्ध कराई हैं ताकि पराली को जलाने के बजाय खेतों में ही मिला दिया जाए। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि कंबाइन हार्वेस्टर के माध्यम से धान की कटाई करने वाली मशीनों में एसएमएस प्रणाली होनी चाहिए ताकि पराली के उचित निपटान में कोई समस्या न आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित