जालौन , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में शनिवार को पराली जलाने पर तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया।

जिला प्रशासन पराली जलाने पर लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसके बावजूद कुछ किसानों द्वारा नियमों की अनदेखी जारी रहने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसा कलार निवासी विनोद सिंह , ग्राम खोडन निवासी , सूबेदार तथा ग्राम छानी अहीर निवासी आशु पराली जलाते हुए पकड़े गए। संयुक्त प्रवर्तन टीम ने कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद जब किसानों ने पराली जलाना बंद नहीं किया तो उन्हें मौके से हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया।

इस कार्रवाई में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, उप कृषि निदेशक एस.के. उत्तम और उनकी संयुक्त प्रवर्तन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखी।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि संबंधित क्षेत्रों के लेखपालों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करने, रोकथाम संबंधी निर्देश देने और निगरानी करने में लापरवाही बरती गई थी। इस गंभीर चूक को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तीन लेखपालों और दो ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित