बेंगलुरु , अक्टूबर 27 -- कर्नाटक के गृह मंत्री डाॅ जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के.एच. मुनियप्पा मुख्यमंत्री बनने के 'पूरी तरह योग्य' हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान ऐसा कोई फैसला लेता है तो वह इसका स्वागत करेंगे।

श्री परमेश्वर ने श्री मुनियप्पा के लंबे राजनीतिक जीवन की सराहना की और कहा कि वह सात बार लोकसभा के लिए चुने गये हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, " सात बार सांसद बनना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। वह वरिष्ठ, अनुभवी और योग्य हैं। अगर मुनियप्पा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो मुझे खुशी होगी। जब लंबे समय से भेदभाव झेल रहे एक समुदाय को नेतृत्व का अवसर मिलता है, तो यह ऐसी बात है जिस पर हम सभी को गर्व हो सकता है।"उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में संभावित सत्ता-बंटवारे को लेकर नये सिरे से चल रही अटकलों के बीच आयी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी के लिए पैरवी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, " इस बारे में फैसला आलाकमान लेगा। हम यहां यह फैसला नहीं कर रहे हैं।"उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर श्री परमेश्वर ने कहा,"श्री शिवकुमार हमारे नेता और पार्टी अध्यक्ष हैं। वह सक्षम हैं। मैं किसी की तुलना नहीं कर रहा हूं। आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह अंतिम होगा।"गृह मंत्री ने कहा कि वह और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया अगले महीने दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा,"बिहार चुनाव के बाद अगर कोई फैसला लेने की ज़रूरत होगी तो आलाकमान ही लेगा।"डाॅ परमेश्वर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का सवाल बना हुआ है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने हालांकि कहा है कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करना चाहते हैं, लेकिन पार्टी के कुछ वर्गों के बीच चल रही चर्चाओं ने राज्य इकाई में कई शक्ति केंद्रों को उजागर किया है। इसने आंतरिक शक्ति संतुलन पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता का सुझाव भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित