बेंगलुरु , अक्टूबर 19 -- कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने आज स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में एक सरकारी अधिकारी का हालिया निलंबन सेवा नियमों के अनुरूप था।

इस तरह के नियम अधिकारियों को सरकारी सेवा के दौरान कुछ संगठनों के कार्यक्रमों में भाग लेने से रोकते हैं।

डॉ. परमेश्वर ने अधिकारी के निलंबन की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा कि सरकारी कर्मचारियों को ऐसे संगठनों में भाग लेने की अनुमति नहीं है और इसीलिए यह कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में ऐसे संगठनों से जुड़ी गतिविधियों के लिए स्कूल, कॉलेज और खेल के मैदान जैसी सरकारी संपत्तियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित