जालंधर , अक्टूबर 6 -- लुधियाना की परमेश्वरी सिल्क मिल्स (रामटेक्स) द्वारा 23 अक्तूबर से आयोजित होने जा रहे 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में रनर-अप टीम के लिए 2.50 लाख रुपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया गया है।

सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सी.ई.ओ. इकबाल सिंह संधू ने सोमवार को बताया कि लुधियाना की परमेश्वरी सिल्क मिल्स (रामटेक्स) के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक जतिंदर पाल सिंह द्वारा टूर्नामेंट में रनर-अप टीम के लिए Rs.2.50 लाख का कैश अवॉर्ड प्रयोजित करना हॉकी के खेल को उत्साहित करने और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रीय महत्व का यह टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से एक नवंबर, 2025 तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क में आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित