नई दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर पूर्व के पश्चिम ज्योति नगर इलाके में चल रहे अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में एक परचून की दुकान से 100 किलो से अधिक पटाखे बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान विवेक गोयल (20) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली थी कि वेस्ट ज्योति नगर में एक परचून की दुकान की आड़ में अवैध पटाखों का स्टॉक जमा किया गया है और उन्हें गुप्त रूप से कई गुना दाम पर बेचा जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और आरोपी की दुकान पर छापेमारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित