नयी दिल्ली , नवम्बर 01 -- विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा मंगलवार को लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के तीन देशों इक्वाडोर, बोलीविया और क्यूबा की सात दिन की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि विदेश राज्य मंत्री की यह यात्रा इक्वाडोर, बोलीविया और क्यूबा के साथ हमारे राजनीतिक संबंधों की गति को बनाए रखने और इन देशों के साथ भारत के लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए है।
श्री मार्गेरिटा के इस यात्रा के दौरान इन देशों के राजनीतिक नेतृत्व से मिलने , आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करने और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने की उम्मीद है। इसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, विकास सहयोग और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उपाय शामिल हैं।
वह व्यापार और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।
इक्वाडोर में विदेश राज्य मंत्री क्विटो में एक स्थायी भारतीय मिशन स्थापित करने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बोलीविया यात्रा के दौरान श्री मार्गेरिटा 8 नवंबर को प्रशासनिक राजधानी ला पाज़ में बोलीविया के बहुराष्ट्रीय राज्य के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित