पन्ना , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का भंडारण और परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 पेटियों में भरी 360 लीटर अवैध देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त ब्रेज़ा कार जब्त की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 7 लाख 5 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि जबलपुर की ओर से नीले रंग की ब्रेज़ा कार में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर पन्ना-कटनी रोड स्थित कचौरी मोड़ पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका।
तलाशी के दौरान कार से 40 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहनगर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित