पन्ना , नवम्बर 2 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक आई-10 कार सहित 178 लीटर अवैध शराब जब्त की है। वहीं दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की होंडा आई-10 कार सतना की ओर से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल ढावा के पास सतना-पन्ना मार्ग पर कार को रोककर तलाशी ली। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ के बाद कार की जांच की गई, जिसमें खाकी रंग के 20 कार्टन में 992 क्वार्टर (करीब 178.56 लीटर) अवैध अंग्रेजी 'गोवा' एवं देशी मदिरा (प्लेन और मसाला) पाई गई, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब अबरार अली निवासी कुंजवन रोड, गहरा और शमशेर खान निवासी आगरा मोहल्ला, पन्ना के कहने पर नागौद क्षेत्र से लेकर आए थे।

पुलिस ने आरोपियों लकी उर्फ संतोष कोंदर (24), दीपक कुशवाहा (36) और रामप्रकाश उर्फ रंगा (35) सभी निवासी पन्ना को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्रमांक 916/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि फरार आरोपी अबरार अली और शमशेर खान की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित