पन्ना , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में शीत लहर के चलते कलेक्टर ऊषा परमार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।

यह अवकाश शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों, सीबीएसई स्कूलों, अनुदान प्राप्त विद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं तथा परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगी। शाला के सभी शिक्षक और कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित