पन्ना , अक्तूबर 25 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत पलट दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां एक वृद्ध मजदूर को पटी हीरा खदान क्षेत्र से एक साथ तीन हीरे मिले हैं। हीरा मिलने के साथ ही अब यह गरीब मजदूर लखपति बन गया है।

हीरा कार्यालय पन्ना में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेनीसागर पन्ना निवासी महादेव प्रसाद प्रजापति को तीन हीरे मिले हैं। खदान से मिले इन हीरों को उसने शुक्रवार को विधिवत हीरा कार्यालय में जमा किए हैं।

उन्होंने बताया कि महादेव प्रसाद ने इसी माह पट्टा बनवाया था और दो हफ्ते पूर्व ही हीरा खदान में खुदाई का काम शुरू किया था। इस बीच उसे 2.58, 2.75 व 3.09 कैरेट वजन के तीन हीरे मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित