पन्ना , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आज लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थापना शाखा के लिपिक विमल खरे ने अवकाश स्वीकृत करवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। उसने फरियादी से सीएल अवकाश के लिए सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 25 दिन के ढाई हजार रुपए मांगे थे। क्षय केंद्र के लैब टेक्नीशियन से आरोपी लिपिक ने जब ढाई हजार रुपए की रिश्वत ली, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसी बीच सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त की इस छापामार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित