पन्ना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस दल पर हुए हमले के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और गृहमंत्री से जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले में गैर इरादतन हत्या के आरोपी पंचम यादव ने अपने 40 से 50 साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान थानेदार और एक कॉन्स्टेबल को हमलावरों ने बंधक बना लिया, जबकि हालात इतने बिगड़ गए कि आठ पुलिसकर्मियों को अपने हथियार छोड़कर मौके से भागना पड़ा। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
इस सनसनीखेज घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (X) हैंडल पर तीखा हमला बोला है।
पार्टी ने लिखा - "गृहमंत्री जी, जनता इन सवालों के जवाब चाहती है, पुलिस की वर्दी पर हमले की हिम्मत आखिर आई कहां से? अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है? क्या अब गुंडे तय करेंगे कि पुलिस कहाँ जाएगी और क्या करेगी?"कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिस बल पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे।
वहीं, घटना के बाद पुलिस विभाग ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पंचम यादव और उसके साथियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
घटना ने प्रदेशभर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष जहां सरकार पर "गुंडाराज" का आरोप लगा रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित