पन्ना , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज दोपहर लगभग 3 बजे पवई से 12 किलोमीटर दूर पन्नी नाला के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई। बाइक सवार सचिन सोनी निवासी पवई मौके पर ही मृत्यु को प्राप्त हो गए। हादसे में अनंत राम प्रजापति घायल हुआ, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से कार जप्त कर ली है और घटना की विवेचना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित