पन्ना , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय को कर्मयोगी पुरस्कार मिला है।

कर्मयोगी प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में समस्त लोकसेवकों में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान मिलने पर श्री पाण्डेय को आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश अभिजीत अग्रवाल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित