वाराणसी , अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्वर्गीय पद्मश्री ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का परिवार इन दिनों चर्चा में है। उनकी पत्नी परवीन शाहिद ने अपने जेठ रियाजुद्दीन पर बदसलूकी और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। मंगलवार रात पुलिस ने कैंट थाने में इस मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, और 109 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि वाराणसी में कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए सड़क को फोर-लेन में विस्तारित किया जा रहा है। इस कार्य के तहत स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद के मकान को भी तोड़ा गया। रविवार को मुआवजा स्वीकार करने वाले हिस्सेदारों के हिस्से के मकान को तोड़ा गया। हालांकि, बाकी चार हिस्सेदारों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई, जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित