श्रीगंगानगर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान विरेश यादव (28) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मुंडाखेडा गांव का रहने वाला था। विरेश यादव मोमोज बेचने का काम करता था। वह नशा करने का आदी था। शाम को घर में कोई नहीं था, तभी उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ देर बाद उसकी पत्नी कविता घर आई तो पति को फंदे पर लटके देखकर बदहवास हो गई। कविता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की वजह अत्यधिक नशा करना माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित