उज्जैन , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन के स्वागत करने पर मध्यप्रदेश वक्त बोर्ड के अध्यक्ष एवं निदेशक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरएसएस के पांच नवंबर स्थापना दिवस पर निकले पथ संचलन पर तोपखाना क्षेत्र में मंच लगाकर स्वागत करने पर मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल एवं डायरेक्टर फैजान खान को जान से मारने की धमकी मिली। उन्होंने पथ संचलन के निकले जुलूस की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। इस पोस्ट पर आरोपी ताज अंसारी एवं फजल खान बाबा की इंस्टाग्राम की पोस्ट पर जान से मारने की धमकी दी और पोस्ट पर आरोपियों ने उनके लिए अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री पटेल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता है। उन्हाेंने दोनों आईडी धारक की शिकायत की, जिसके बाद महाकाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धमकी देने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित