बाले , अक्टूबर 18 -- मेघालय और त्रिपुरा के पत्रकारों के एक दल ने कर्नाटक के प्रसिद्ध दशहरा हाथी अर्जुन को नागरहोल टाइगर रिजर्व के बाले स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पत्रकारों ने इस यात्रा के दौरान अर्जुन के लंबे समय से महावत रहे विनू से मुलाकात की, जो अपने आजीवन साथी के निधन के शोक में डूबा है।

भारत के सबसे प्रसिद्ध हाथियों में से एक अर्जुन का 2023 में हसन जिले के सकलेशपुर तालुका में वन विभाग के एक अभियान के दौरान एक जंगली हाथी से टकराव में गंभीर रूप से घायल होने के बाद निधन हो गया था।

बेहतरीन पशु चिकित्सा देखभाल के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई, जिससे कर्नाटक की समृद्ध हाथी विरासत के एक युग का अंत हो गया।

अपनी राजसी उपस्थिति, शांत स्वभाव और राजसी कद-काठी के लिए प्रसिद्ध अर्जुन मैसूर दशहरा समारोहों का गौरव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित