नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिला इकाई ने कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में पत्नी पर जानलेवा हमला कर फरार चल रहे एक अपराधी को चार महीने की लगातार कोशिशों के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सलीम उर्फ सलीम शेख के रूप में हुई है, जिस पर हत्या के प्रयास और लूट के कई पुराने मामले दर्ज हैं।

उपायुक्त राजा बांठिया ने गुरुवार को बताया कि घटना गत नौ मई की है, जब कश्मीरी गेट स्थित हनुमान सेतु के पास आरोपी ने अपनी पत्नी गुनिया के चेहरे पर पेपर कटर से कई वार किए थे। पीड़िता को गंभीर हालत में अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसने बताया कि नशे और हिंसा की वजह से वह पति से अलग रह रही थी और दो मई को उसने रज़ु नामक युवक से विवाह कर लिया था। इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी ने हमला किया और फरार हो गया।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, मुखबिरों और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश जारी रखी। आरोपी बार-बार लोकेशन बदलता रहा, लेकिन अंततः 22 सितंबर को कश्मीरी गेट स्थित छत्ता रेल के पास से दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास व लूटपाट के चार मामलों में शामिल रह चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित