नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में वैवाहिक विवाद में पत्नी द्वारा सुलह से इनकार किए जाने से मानसिक तनाव में आकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी ससुराल में आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार सुबह की है जिसमें बदरपुर थाने को गौतमपुरी स्थित एक मकान में घरेलू विवाद की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी अजब सिंह का शव मकान की पहली मंजिल के एक कमरे में मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजब सिंह अपनी पत्नी पुष्पा को मनाने और साथ ले जाने के लिए दिल्ली आया था।
पुलिस के अनुसार पत्नी के लौटने से इनकार किए जाने के बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जहां उसे छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी तरह की साजिश या गड़बड़ी का संदेह नहीं है। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित