गोरखपुर , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के सगांव थाना क्षेत्र के गोड़सरी गांव निवासी एक जूस विक्रेता की गुरुवार तड़के बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक मुन्ना (52) अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टीन शेड के नीचे मच्छरदानी में सोया था। गोली चलने की आवाज से पत्नी की नींद खुली। पहले उसने सोचा कि पंखे का कंडेन्सर फट गया है मगर जब मुन्ना को उल्टी आने लगी तो उसने सहारा दिया। हाथों में खून लगा देखकर उसने टॉर्च जलाई तो पति लहूलुहान पड़ा था। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े और मुन्ना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर किया जहां रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित