नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मोबाइल झपटमारी का मामला पुलिस जांच में फर्जी निकला। दरअसल, शराब के नशे में मोबाइल खो देने के बाद एक व्यक्ति ने पत्नी के गुस्से से बचने के लिए झपटमारी की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने सीसीटीवी जांच के बाद पूरा सच उजागर किया।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को नांगलोई थाना पुलिस को राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन स्थित अग्रवाल टेंट हाउस के पास झपटमारी की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता अशोक कौशिक ने आरोप लगाया था कि बाइक सवार एक व्यक्ति उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर किसी झपटमारी की घटना के सबूत नहीं मिले। जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय निवासी सबर सिंह से पूछताछ की, जिसने बताया कि अशोक ने उससे फोन उधार मांगा था, लेकिन नशे में होने के कारण उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों में हल्की बहस हुई और अशोक वहां से चला गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित