जशपुर , नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिला के पंडरा चौकी पाठ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कुरकुरिया ग्राम निवासी लरंग राम (45) पत्नी संतोषी बाई के साथ पड़ोसी गांव पकरी टोली गया हुआ था। दोनों पैदल लौट रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम शरधापाठ, अंबाकोना के पास एक खेत में काम करती परिचित महिला को देखकर संतोषी बाई ने उसे आवाज लगाई। इस पर पहले से नशे में धुत लरंग राम नाराज हो गया और पत्नी से झगड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने पास रखी टांगी से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे संतोषी बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित