सतना , जनवरी 9 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में पत्थर की पटिया पटककर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में पिंटू उपाध्याय (40) का रक्तरंजित शव उसके घर के आंगन में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। गुरुवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावना भी व्यक्त की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित