भिण्ड , नवम्बर 02 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के मालनपुर क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद एक महिला ने अपने 28 दिन के नवजात शिशु की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात वार्ड क्रमांक 14 में हुई। पति ने रोकने की कोशिश की तो महिला ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महिला उषा बघेल (20) ने अपने पति जगन्नाथ सिंह बघेल (21) के साथ विवाद के दौरान यह कदम उठाया। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से उस पर शक करती थी और आए दिन झगड़ा करती थी। कल विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में बेटे की जान ले ली।
जगन्नाथ सिंह बघेल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के लाधवारी महुआ खेरा गांव का निवासी है और भिण्ड में रहकर मजदूरी करता है। घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद और शंका के कारण यह घटना घटी है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित