लातेहार , नवम्बर 09 -- झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया पंचायत अंतर्गत बेलवाडीह ग्राम की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के साथ हुए विवाद के बाद अपने तीन वर्षीय बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई, जिसके बाद बच्ची समेत महिला की मौत हो गई।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शुक्रवार को 30 वर्षीय सुखमणि देवी का झगड़ा अपने पति भागीरथ यादव के साथ हुआथा। इसके बाद वह गुस्से में आकर अपने तीन वर्षीय बच्ची दिव्या कुमारी को लेकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

स्वजनों को लगा कि महिला गुस्से में आकर कहीं चली गई है। इस दौरान उन्होंने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

रविवार को बेलवाड़ीह ग्राम के लोहराटोली में धान खेत के बीच स्थित कुआं से महिला एवं बच्ची का शव को कुआं में तैरता हुआ पाया गया। इसके बाद गांव वाले और स्वजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

हालांकि महिला के मायके वालों ने इसे लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। महिला का पति ट्रक में खलासी का काम करता है और वह मूकबधिर है।

वहीं थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के परिवार के लोगों ने फिलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित