वाराणसी , दिसंबर 12 -- वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा पटेल की बेरहमी से हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजली चौहान के रूप में की। दोनों को शिवपुर स्टेशन के पास से पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका अनुपमा पटेल आंगनबाड़ी कार्यकत्री होने के साथ-साथ घर से दूध और अन्य घरेलू सामान बेचने का काम भी करती थी। आरोपी मोहित यादव पहले अनुपमा पटेल का पड़ोसी था और दोनों के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे। बाद में मोहित की शादी अंजली चौहान से हो गई और वह लक्ष्मणपुर क्षेत्र छोड़कर शिवपुर में ही दूसरी जगह किराए का मकान लेकर पत्नी के साथ रहने लगा।

शादी के बाद भी अनुपमा पटेल मोहित से संबंध बनाए रखने का दबाव बनाती रही। जब मोहित उसके घर जाना बंद कर दिया तो अनुपमा ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस बात से क्षुब्ध मोहित ने सारी बात अपनी पत्नी अंजली को बता दी। दोनों ने मिलकर अनुपमा की हत्या की साजिश रची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित