सतना , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और एक वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया, जिसमें मासूम की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मझगवां कस्बे में रहने वाले राकेश वर्मा ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी रामरती पर हंसिया से हमला किया। घटना के समय रामरती की एक वर्षीय बच्ची उसकी गोद में थी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित