रायसेन , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के उदयपुरा नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर नगर की पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से कूदने का प्रयास करने लगी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में नगरवासी मौके पर एकत्र हो गए।
एसडीओपी कुंअर सिंह मुकाती ने बताया कि सूचना मिलते ही उदयपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी संवेदनशीलता एवं सूझबूझ के साथ महिला को समझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर तक चली समझाइश और स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने महिला को उसके बच्चों सहित सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस दौरान बच्चे डरे-सहमे नजर आए, जिन्हें पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस द्वारा महिला से बातचीत करने पर उसने बताया कि वह पति की प्रताड़ना और पारिवारिक परेशानियों से परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुई थी। महिला की शिकायत के आधार पर उदयपुरा पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा पूरे मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित