अमृतसर , अक्टूबर 01 -- पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार के प्रमुख बाबा राम देव ने बुधवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मुलाकात करके बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

इस अवसर पर एसजीपीसी अध्यक्ष ने बाबा राम देव और उनके साथ मुंबई से आये सरदार हरप्रीत सिंह मिन्हास को श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब का मॉडल देकर सम्मानित किया। एडवोकेट धामी ने कहा कि बाढ़ के कारण पंजाब को भारी नुकसान हुआ है और शिरोमणि कमेटी पहले दिन से ही बाढ़ पीड़ितों की लगातार सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश की सिख संगतें और संस्थायें भी इन सेवाओं में बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं। आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे बाबा राम देव ने अपनी संस्था की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा।

एडवोकेट धामी ने बाबा राम देव और उनकी संस्था का धन्यवाद किया। इस दौरान, शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने बाबा राम देव को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने का न्योता भी दिया।

बाबा राम देव ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेककर उन्हें अपार शांति मिली है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद समस्त मानवता पर है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। गुरुओं द्वारा प्रदत्त इस पवित्र स्थान में धर्म, जाति और पंथ का कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने बाढ़ के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा की गयी सेवाओं की सराहना की और पतंजलि योग पीठ द्वारा सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित