कोण्डागांव , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव के फरसगांव थाना इलाके में पड़ोसी आदिवासी युवक के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि गत दो दिसंबर 2024 को पड़ोसी आदिवासी युवक ने पहली बार दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद मिली धमकी के कारण नाबालिग ने किसी को कुछ भी नहीं बताया था। इधर पेट दर्द की शिकायत के बाद नाबालिग को डॉक्टर के पास ले जाया गया था। डॉक्टर्स ने परिजनों को बताया कि नाबालिग आठ माह की गर्भवती है। नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को गर्भ धारण की सूचना के बाद से अब तक की बात की सूचना बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित