गांधीनगर , नवंबर 22 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को यहां महात्मा मंदिर में 'विकसित भारत, विकसित गुजरात' अंतर्गत गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन मंडल (गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी जीएसएसएसबी) द्वारा सरकार के विभागों में विभिन्न कैडर में चयनित कुल 4,473 उम्मीदवारों में से लगभग 21 उम्मीदवारों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
श्री पटेल ने इस अवसर पर युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे ड्यूटी और कार्य में शिथिलता नहीं, बल्कि नवीनता के दृष्टिकोण के साथ राष्ट्रहित प्रथम एवं राज्य के विकास से राष्ट्र के विकास के भाव को समग्र कॅरियर में प्राथमिकता देकर 2047 के विकसित भारत के निर्माण के संवाहक बनें। उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न संवर्गों में वर्ग-3 में नयी नियुक्ति प्राप्त कर रहे 4,473 युवाओं का आह्वान किया है कि वे राज्य सरकार की सेवा में उन्हें मिले अवसर को केवल नयी नियुक्ति के रूप में नहीं, बल्कि आम आदमी की सेवा से राष्ट्र निर्माण में योगदान के अवसर के रूप में स्वीकारें।
उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकार में 'नागरिक देवो भवः' का मंत्र अपनाया है और लोगों को गुड गवर्नेंस की निरंतर प्रतीति कराई है। उन्होंने कहा कि नयी नियुक्ति पा रहे युवाओं से अपेक्षा है कि वे भी प्रामाणिकता के साथ कार्यरत रहकर, किसी छोटे आदमी की मुश्किल दूरकर या किसी विधवा माता के आँसू पोंछकर तथा निराधार का आधार बनकर अपने वाणी- बर्ताव एवं व्यवहार से लोगों को संवेदनशील सरकार की अनुभूति कराएँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने गुड गवर्नेंस के लिए ट्रांसपरेंसी, डिजिटल टेक्नोलॉजी का अधिक उपयोग और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पर जो फोकस किया है, उसे गुजरात ने पारदर्शी नियुक्ति से साकार किया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा मानव संसाधन के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग से कार्यरत किए गए 3000 से अधिक कैडर की जानकारी से युक्त कैडर मैनेजमेंट पोर्टल तथा 10 वर्षीय भर्ती कैलेंडर का विवरण दिया। इसके परिणामस्वरूप मैन पावर रिक्रूटमेंट का आयोजन सरल बना है। रोजगार वांछु युवाओं को भी परीक्षा की अग्रिम जानकारी मिलती है और वे पूर्ण तैयारी कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू हुए रोजगार मेलों से देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के अतिरिक्त निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में 'हर हाथ को काम, हर काम का सम्मान' का ध्येय साकार करने वाले रोजगार के अवसर खुले हैं तथा 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए उनके विजन से 'पीएम विकसित भारत योजना' शुरू हुई है। उन्होंने नई नियुक्ति पा रहे युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
उप मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी ने कहा कि अप्रैल-2025 से अब तक गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन मंडल द्वारा लगभग 101 परीक्षाएँ आयोजित कर रिकॉर्ड बनाया गया है। उन्होंने इस अवसर पर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियाँ करने वाले राज्य के लाखों युवाओं के लिए इसी महीने के अंत तक गुजरात पुलिस बल में 14,507 नई रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया घोषित की जाएगी। इनमें पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) तथा लोकरक्षक जैसे मुख्य कैडर की 13,591 रिक्तियाँ तथा टेक्निकल कैडर की 916 रिक्तियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, हाल में गुजरात पुलिस बल की 12 से अधिक रिक्तियों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, जिसके नियुक्ति पत्र भी शीघ्र दिए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित