गांधीनगर , दिसंबर 12 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर में नमो लक्ष्मी योजना, नमो सरस्वती विज्ञान साधना, मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट स्कॉलरशिप और मुख्यमंत्री ज्ञान सेतु मेरिट स्कॉलरशिप योजना के 13 लाख से अधिक लाभार्थी छात्रों को 370 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए हस्तांतरित की।
श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि एक समय था जब गांवों में विज्ञान संकाय के स्कूलों की संख्या बहुत ही कम थी जबकि आज विज्ञान संकाय के स्कूलों की संख्या 2834 हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि 2001 में केवल 775 कॉलेज थे, आज गुजरात में 3200 से अधिक कॉलेज छात्रों के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कक्षा 12 में विज्ञान संकाय के बाद इंजीनियरिंग में पढ़ाई के लिए जाना हो, तो केवल 139 कॉलेज थे, आज इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 288 पर पहुंच गई है। गुजरात में श्री मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में सेवादायित्व संभाला तब 1175 मेडिकल सीटें थीं, जो आज बढ़कर 7000 से अधिक हो गई हैं। मेडिकल में पढ़ाई करने वाली बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्या केळवणी निधि योजना से अब तक राज्य की 24 हजार से अधिक बेटियों को सहायता प्रदान की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित