अहमदाबाद, सितंबर 28 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवनिर्मित वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को 11वीं एशियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया।

श्री पटेल ने टूर्नामेंट का प्रारंभ कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सुनियोजित स्पोर्ट्स कल्चर एवं स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्मित हुआ है। उन्होंने हाल ही में देश में आयोजित हुई हॉकी एशिया कप, पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप आदि प्रतियोगिताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सज्ज है। इस अवसर पर उनके करकमलों से 200 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का स्मरण करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर कुशल तैराक थे। वे अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त होने के लिए जहाज से बेड़ियों के साथ कूदकर तैराकी करते हुए समुद्र पार कर फ्रांस पहुँचे थे। उनकी विशिष्ट तरण कुशलता, आज की यह एक्वेटिक्स प्रतियोगिता और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सावरकरजी का नाम विशिष्ट सुयोग है।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए 29 देशों के खिलाड़ियों का वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद के आँगन में स्वागत करते हुए कहा कि भारत का एथलेटिक्स के साथ संबंध बहुत पुराना एवं गौरवपूर्ण रहा है। वर्ष 1948 में लंदन ओलंपिक से लेकर आज तक देश के तैराकों ने अनेक प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने देश के श्रेष्ठ स्विमर्स के योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित