जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान के संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने वित्त मंत्रालय के वित्तीय क्षेत्र में दावा रहित सम्पत्ति के सुगम एवं त्वरित निपटान के लिए 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत जोधपुर जिले में जिला स्तरीय शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा चार अक्टूबर को गांधीनगर से किया गया। उन्होंने कहा इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी दावा न की गई जमा राशि, बीमा आय, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड बैलेंस और पेंशन देनदारियों का पता लगाने और उन पर दावा करने के लिए सक्षम बनाना है।
उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रत्येक नागरिक तक बैंकिंग सेवाओं की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारम्भ किया। इसके परिणामस्वरूप अब गांव और गरीब तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई है।
श्री पटेल ने कहा कि आम आदमी तक सुगम बीमा सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सब्सिडी और अन्य लाभ हस्तांतरण से भ्रष्ट्राचार को जड़ से खत्म करने का असंभव कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि अब हम छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल में यूपीआई के माध्यम से भुगतान करके सामान खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि आने वाले समय में ऐसा भी होगा। वित्तीय क्षेत्र में सुधारों और नवाचारों से आमजन में बैंकिंग प्रणाली पर विश्वास बढ़ा है।
श्री पटेल ने कहा अभियान में जोधपुर जिले के सभी प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों तक पहुंच सुनिश्चित कर उनका पैसा उन्हें वापस दिलाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित