सूरत , दिसंबर 13 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शहरों के विकास को गति देने तथा शहरी जनों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को 'शहरी विकास वर्ष-2025' के उत्सव के अंतर्गत सूरत महानगर पालिका और सुडा (सूरत शहरी विकास प्राधिकरण) के कुल 249 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 109.51 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया।

श्री पटेल ने इसके अतिरिक्त अर्बन रिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूआरडीसीएल) द्वारा साकार होने वाले अनुमानित 242 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया औा वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में आयोजित समारोह में सूरत वासियों को 600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करते हुए सूरत महानगर पालिका द्वारा नागरिकों को मनपा की विभिन्न सेवाएं सरल, तेज और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की ऑनलाइन पेमेंट सुविधा को लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का लाभ आज पूरे देश के साथ गुजरात को मिल रहा है। सूरत के साथ पूरा गुजरात तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में स्वच्छता के क्षेत्र में सूरत ने अपनी पहचान बनायी है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से स्वच्छता को स्वभाव में अपनाने का आग्रह किया और कहा कि सूरत का आउटडोर रिंग रोड पूर्ण होने से ट्रैफिक में कमी के साथ लोगों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति को केंद्र में रखकर विकास आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने उल्लेख किया कि एक समय था, जब एक लाख रुपये के कार्य के लिए भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जबकि आज एक करोड़ रुपये के कार्य आसानी से हो रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण वर्षा के पैटर्न में बदलाव आया है, ऐसे में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने सभी से वृक्षारोपण कर ग्रीन कवर बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने वर्षा जल के पूर्ण उपयोग से जल संचय में सभी की भागीदारी की भी अपेक्षा व्यक्त की और कहा कि आज कच्छ एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बना है। एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क खावड़ा में साकार हुआ है।

सूरत जिला प्रभारी एवं वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि वर्ष 2025-26 में राज्य के शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये का बड़ा बजट आवंटित किया है। नई महानगर पालिकाओं के विकास के लिए भी राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। महानगर पालिकाओं के नव-गठन के साथ ही बजट उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में शहरीकरण बहुत तेजी से हो रहा है, जिसके अनुरूप आधारभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं की अग्रिम योजना बनायी गयी है। भरूच और उमरगाम के बीच सूरत विकास का केंद्र बिंदु है, जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में विकास और पर्यटन से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। सूरत विश्व के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित