गांधीनगर , अक्टूबर 18 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सड़क एवं भवन विभाग को विभिन्न योजनाओं के तहत 7737 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्री पटेल ने राज्य के रोड अवसरंचना को अधिक मजबूत तथा सुविधायुक्त बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योगदान देने का निश्चय किया है। उन्होंने इसी क्रम में सड़क एवं भवन विभाग को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 124 कार्यों के लिए 7737 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने विकास के लिए सड़कों और पुलों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए सड़क एवं भवन विभाग को सुविधापूर्ण एवं सुरक्षित सड़क मार्गों के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक संपर्क प्रदान करने के दिशा-निर्देश दिये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित