गांधीनगर , अक्टूबर 12 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र महुड़ी को पिलवाई से जोड़ने वाली 4.45 किलोमीटर लंबी फोरलेन सीमेंट-कंक्रीट सड़क का लोकार्पण किया।

इस रोड के फोरलेन बनने से महुड़ी तीर्थ क्षेत्र के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेगी, साथ ही समय और ईंधन की बचत भी होगी। इतना ही नहीं, अहमदाबाद-गांधीनगर से विजापुर को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस सड़क के निर्माण में 20 करोड़ रुपए की लागत आई है।

श्री पटेल द्वारा सड़क एवं भवन विभाग को राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन के तहत विभाग ने सीमेंट-कंक्रीट की सड़कों के निर्माण के जरिए मानसून में बरसाती पानी के चलते सड़कों को होने वाले नुकसान को रोकने का दृष्टिकोण अपनाया है। तदनुसार, इस महुड़ी-पिलवाई रोड को भी सीमेंट-कंक्रीट से मजबूत और गुणवत्तायुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित