गुजरात पटेल दर्शनगांधीनगर, सितंबर 25 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शारदीय नवरात्र के चौथे दिन गुरुवार को अहमदाबाद की नगर देवी श्री भद्रकाली माताजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
श्री पटेल एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर को 'स्वच्छता ही सेवा' के अंतर्गत आयोजित किए गए महा श्रमदान में सहभागी हुए और भद्रकाली मंदिर के प्रांगण में साफ-सफाई की।
मुख्यमंत्री ने भद्रकाली मंदिर क्षेत्र में सफाई श्रमदान के दौरान राहे खेर गर्ल्स हाईस्कूल, खमासा की छात्राओं से मुलाकात की और उनके द्वारा स्वच्छता पर तैयार किए गए चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता का संदेश इसी प्रकार जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले श्री भूपेंद्र पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर अनुपम ब्रिज के पास उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर-2025 तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत राज्य में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का आयोजन किया गया है। स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत अब तक अहमदाबाद शहर में 2.97 लाख से अधिक नागरिक स्वैच्छिक रूप से स्वच्छता की गतिविधियों में शामिल हुए हैं। अभियान के तहत 1877 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा एकत्रित कर उसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया गया है। इसके अलावा, शहर की लगभग 5495 मुख्य सड़कों, 3677 वाणिज्यिक क्षेत्रों तथा 3229 से अधिक रिहायशी इलाकों की साफ-सफाई भी शुरू की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित