गांधीनगर , नवंबर 04 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बेमौसम बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद गांधीनगर में मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।

श्री पटेल ने बेमौसम बारिश से प्रभावित जिलों का सोमवार को दौरा कर प्रभावित गांवों के किसानों से स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत तथा कृषि मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने भावनगर का दौरा कर किसानों की फसलों को हुए नुकसान का विवरण प्राप्त किया। इन दौरों के बाद मुख्यमंत्री ने आज गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर समग्र स्थिति की समीक्षा की।

इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री रमेशभाई कटारा, मुख्य सचिव एम. के. दास, राजस्व विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि, कृषि विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ अंजू शर्मा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. टी. नटराजन, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहभागी हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित