गांधीनगर , नवंबर 07 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रभावित किसानों की सहायता के लिए अब तक का सबसे बड़ा लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का ऐतिहासिक सहायता पैकेज घोषित किया है।

सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि श्री पटेल ने हाल ही में बेमौसम बारिश तथा मौसम में बदलाव के कारण उत्पन्न हुई असाधारण स्थिति में कृषि फसलों को हुए नुकसान से किसानों को तेजी से उबारने के लिए अब तक का सबसे बड़ा लगभग 10 हजार करोड़ रुपए का ऐतिहासिक सहायता पैकेज घोषित किया है। राज्य सरकार ने धरतीपुत्रों पर आ पड़ी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हर विपदा में उनके साथ पूरी सहानुभूति के साथ खड़े रहकर कृषि फसलों के नुकसान के समक्ष समय-समय पर उदारतम सहायता पैकेज दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हितों के लिए जो अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल किसान हितकारी दृष्टिकोण से निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इस वर्ष हाल ही में हुई बेमौसम व्यापक बारिश से किसानों की खड़ी फसलों को कटाई के समय ही अधिकतम आर्थिक नुकसान झेलने की नौबत आई है। उन्होंने सहायता से किसानों को इस नुकसान से यथासंभव शीघ्रता से उबारने का संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया है।

राज्य में अब तक दिए गए राहत सहायता पैकेज के इतिहास में मुख्यमंत्री ने सिंचित एवं असिंचित फसलों को एक समान फसल नुकसान क्षतिपूर्ति (मुआवजा) देने का महत्वपूर्ण संवेदनशील निर्णय किया है। राज्य के किसानों को हाल की बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के समक्ष इस निर्णय के अनुसंधान में 22 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर, प्रति हेक्टेयर दो हेक्टेयर की सीमा में सहायता राज्य सरकार देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित