गुजरात पटेल शुभकामनाएंगांधीनगर , अक्टूबर 20 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश और दुनिया भर में रह रहे गुजरात के लोगों को दिवाली और विक्रम संवत 2082 के गुजराती नूतन वर्ष (बेसतु वर्ष) की शुभकामनाएं दी हैं।
श्री पटेल ने यहां जारी अपने संदेश में लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विक्रम संवत के इस नव वर्ष में सभी लोग नये उत्साह और आनंद के साथ समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हों।
उन्होंने दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, " दीपावली की दीपमाला अंधकार से उजाले की ओर जाने की प्रेरणा देती है। इस प्रेरणा के साथ गुजरात 'सबका साथ, सबका विकास' के सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास कर रहा है। "मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि इन त्योहारों में सभी नागरिक स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और उद्यमियों से खरीदारी करने के लिए संकल्पबद्ध हों। 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' और 'वोकल फॉर लोकल' के माध्यम से 'आत्मनिर्भर भारत' का संदेश घर-घर तक पहुंचायें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवाली के पर्व पर 'नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स' के माध्यम से लोगों को खुशियों का डबल बोनस दिया है, इससे व्यवसाय करना और भी आसान हो गया है, विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है और गुजरात समृद्धि के नये शिखरों को छू रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह अपेक्षा भी की है कि विक्रम संवत के इस नूतन वर्ष में प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन को विकसित गुजरात के जरिए साकार करने के लिए सभी गुजराती संकल्पबद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि गुजरात ने भारत के 'ग्रोथ इंजन' के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। वर्ष 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अहमदाबाद में होने जा रहा है, जो एक और गौरवशाली क्षण है। उन्होंने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर यह मंगलकामनाएं व्यक्त कीं कि राज्य की संस्कृति और विकास पूरे देश के लिए और अधिक प्रेरणादायी बने।
श्री पटेल ने अपने इस दीपावली संदेश में यह हार्दिक शुभकामनाएं भी व्यक्त की हैं कि राज्य की अविरत विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ाने के दृढ़ संकल्प के साथ सभी लोग विक्रम संवत के नववर्ष में विकास के मार्ग पर और अधिक गतिमय हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित